



ये होंगे रिप्लेसमेंट के नए नियम
आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने इस नियम में थोड़ा बदलाव किया है। बीसीसीआई ने इस नियम के तहत साफ तौर से कहा कि, सीजन शुरू होने से पहले और सीजन के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को कोई चोट आती है या बीमारी होती है तो टीम उनकी जगह नए खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर सकते हैं।
क्या होगी सैलरी कैप?
वहीं रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के लिए कुछ शर्ते होंगी जिसे फॉलो करना अनिवार्य होगा। पहली शर्त ये की, जो खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर आ रहा है वो रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) में शामिल होना चाहिए। दूसरी शर्त ये है कि उसकी फीस खिलाड़ी की फीस से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।