RAIPUR NEWS. दो हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ED की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, भाजपा के इशारे पर ED कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है। छापे को लेकर ED ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि शराब घोटाला मामले में कार्रवाई की गई है। 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल के घर ED छापे को लेकर विधानसभा में हंगामा, सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने की जमकर नारेबाजी
ईडी के मुताबिक चैतन्य बघेल के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ED की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा दुर्ग जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और सांसद का चुनाव लड़ चुके राजेंद्र साहू के यहां भी कार्रवाई की सूचना है।
ये भी पढ़ें: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी, दस्तावेजों की चल रही जांच, बेटे चैतन्य के इन ठिकानों पर भी दबिश
इस बीच, सीएम विष्णुदेव साय ने छापे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 5 साल की सरकार में तरह-तरह के घोटाले हुए,उसकी जांच सेंट्रल एजेंसियां कर रही है। कई लोग जेल के अंदर भी हैं। ED सेंट्रल एजेंसी है, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। सीएम साय ने इस मामले में हुए सवाल पर कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। केंद्रीय एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं। ईडी की जांच भी चल रही है और इस मामले में प्रदेश का कोई दखल नहीं है। डिप्टी सीएम अरुण साव की भी इसी लाइन पर ही प्रतिक्रिया आई थी कि ईडी की जांच में नया तथ्य आया होगा, इसलिए एजेंसी ने यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: 25 साल पुराना हिसाब बराबर…न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी, जानें खास बातें
इससे पहले, इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है कि, सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व CM के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
ये भी पढ़ें: माधवन-नयनतारा की टेस्ट इस तारीख OTT पर होगी रिलीज, जानिए कैसी है कहानी
भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ED का दुरुपयोग कर रहे हैं।