BHILAI NEWS.हर साल की तरह आज फिर माइलस्टोन जूनियर विंग में रात्रि शिविर (Night Camp)का आयोजन हुआ। माइलस्टोन की डायरेक्टर डा. ममता शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रिंसिपल हेमा गुप्ता ने अपने सभी Staff मेम्बर के साथ इस कार्यक्रम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया। उन्होने अपने पूरे Staff को यह समझाया कि कहाँ कहाँ से बच्चों को नुकसान हो सकता है।उन बातों को बहुत ही सावधानी के साथ ध्यान रखना है।
अब 4:00 बजे बच्चे अपने विद्यालय आये फिर Teachers ने उनकी उपस्थिति दर्ज की। उसके उपरान्त सभी बच्चों को सूर्या मॉल लेकर गये। एक-एक बच्चा उनकी नजर में था।
सभी बच्चे अपनी अपनी टीचर्स की भी नजर में है” और मैडम की नजर में भी। मॉल में पहुँच कर बच्चों ने कई तरह के games को enjoy किया। मॉल में बच्चे free होकर गेम्स भी खेल रहे थे और सबकी नजर में भी थे। ये सब वहाँ पर उपस्थित सभी लोग देख रहे थे और बहुत तारीफ कर रहे थे। लोगों का कहना था कि बड़े बच्चो को लाना आसान है और समझाना भी, लेकिन छोटे बच्चों को इतना सुरक्षित माहौल “माइलस्टोन” ही दे सकता है।
इस प्रकार बच्चों ने तरह- तरह के गेम्स को Enjoy किया बच्चों ने DJ पर भी डांस किया। फिर बच्चे जब School वापस आये तो उनको ढोल बजाकर बहुत अच्छे से स्वागत किया गया। बच्चों ने खूब मस्ती के साथ ढोल पर डांस किया।
बच्चों ने बड़े ही Rule regulation के साथ डिनर किया। फिर बच्चों के सोने का समय था। बच्चों ने Dress Change करके Blanket, Teddy और Pillow लेकर आए। खुले आसमान में stars देख बच्चे उनको Count करने की कोशिश कर रहे थे बहुत मजा आ रहा था। अन्त में बहुत ही प्यारी ज्ञानवर्धक स्टोरी सुनायी, बच्चों ने परियां भी देखी। धीरे-धीरे माहौल पूरा शांत था बच्चों को निंदिया रानी अपनी गोद में लेके उनको सुला देती है।