BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। एक्टर विक्की कौशल स्टारर छावा ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और दर्शकों को उनकी वीरता व संघर्ष की कहानी भा गई है, जिसका अंदाजा फिल्म के धांसू बिजनेस से लगाया जा सकता है।
इस महीने 14 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा ने भारत में पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 225 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। फिल्म को महाराष्ट्र में जबरदस्त रिस्पांस मिला है। यही नहीं, मध्य प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, 11 ट्रेनों का बदला गया रूट
यह फिल्म भारत के बाहर भी अपनी धूम मचा रही है। अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, और यूएई जैसे देशों में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में ही फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। अब आठवें दिन भी इसने बंपर कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें: पॉवर लिफ्टिंग में नमी राय ने जीता गोल्ड, 180 Kg लिफ्ट कर बना डाला नया रिकॉर्ड
एक रिपोर्ट के मुताबिक छावा ने सात दिन के अंदर दुनियाभर में करीब 310 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और आठवें दिन बिजनेस 40 करोड़ रुपये के करीब रहा। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर छावा ने आठ दिन में करीब 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े शेयर नहीं किए हैं। ऐसे में दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को साय सरकार ने दी खुशखबरी, साप्ताहिक अवकाश के साथ ही कई सुविधाओं की सौगात
जानकारी के अनुसार दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन मिलाकर छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस कर लिया है। जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, ऐसा अनुमान है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत-बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला, बाकी टीमों के लिए सिरदर्द बना टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड
- पुष्पा 2 830 करोड़
- जवान 643 करोड़
- स्त्री 2 627 करोड़
- एनिमल 556 करोड़
- पठान 543 करोड़