DHAMTARI NEWS. धमतरी शहर के प्रसिद्द सराफा व्यवसायी सेठिया ज्वेलर्स में आज दोपहर बाद इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है। इनकम टैक्स की दबिश से सराफ़ा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। दोपहर बाद चार गाड़ियों में सवार होकर करीब 15 से 17 की संख्या में आयकर की टीम घर और दुकान में दबिश देकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। टीम में महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जिनके द्वारा लगातार जांच पड़ताल किया जा रहा है।
धमतरी में दोपहर बाद आयकर की टीम ने दबिश दी है, जिसके बाद धमतरी शहर के शराफा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है, टीम 4 गाड़ियों में सवार होकर करीब 17 की संख्या में अधिकारी कर्मचारी पहुंचे है। जो सराफा व्यापारी के घर और दुकान में दस्तावेजों को खंगाल रही है, वहीं इस मामले में आयकर विभाग के कोई भी अधिकारी बात नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: हमले के बाद इस फिल्म से सैफ अली खान कर रहे वापसी, इस लुक को देकर हो जाएंगे हैरान
इस छापेमारी के दौरान ज्वेलर्स में मौजूद ग्राहक भी अंदर फंस गए। हालांकि, उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने ज्वेलर्स से कागजात और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है। आयकर विभाग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के संदेह के आधार पर की गई है। अब मामले का खुलासा टीम के बाहर निकलने के बाद ही हो सकता है कि आखिरकार टीम ने सराफा व्यापारी के यहां क्यों दबिश दी थी, और उन्हे वहां से क्या मिला।
ये भी पढ़ें: अवैध कोयला लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकांत तिवारी समेत कई आरोपियों की 100 से अधिक चल अचल संपत्ति कुर्क
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के लिए मिले 6925 करोड रुपए, अंदरूनी क्षेत्रों तक होगा रेल का विस्तार