KONGDAGAON NEWS. कोण्डागांव जिले के बाडरा गांव में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस्तर फाइटर के जवान कृष्णा मरकाम (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे और ट्रैक्टर से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका एक पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गया, जबकि सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, कृष्णा मरकाम छतोड़ी चेक पोस्ट में पदस्थ थे और अपने घर बाडरा से बाइक से ड्यूटी के लिए निकल रहे थे। गांव के पास ही ट्रैक्टर अचानक सामने आ गया, जिससे उनकी बाइक सीधे ट्रैक्टर से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: हमले के बाद इस फिल्म से सैफ अली खान कर रहे वापसी, इस लुक को देकर हो जाएंगे हैरान
डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: अवैध कोयला लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकांत तिवारी समेत कई आरोपियों की 100 से अधिक चल अचल संपत्ति कुर्क
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के लिए मिले 6925 करोड रुपए, अंदरूनी क्षेत्रों तक होगा रेल का विस्तार