AZAMGARH NEWS. आपने कई बार ऐसी खबरें सुनी होंगी कि छोटे उपभोक्ताओं का बिल भी लाखों में आ गया। ऐसा ही एक मामला यूपी के आजमगढ़ से सामने आया है। लेकिन इस बार उपभोक्ता को लाखों का नहीं, बल्कि करोड़ों का थमा दिया गया है। आजमगढ़ में एक व्यक्ति ने पिछले साल एक नया घर बनवाया था। और घर में बिजली का कनेक्शन भी लगवा लिया। लेकिन पहले महीने का 799 करोड़ रुपए का बिजली बिल देखकर उसके होश ही उड़ गए। इसके बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत विभाग से की। जहां से उन्हें बिल सही करने का आश्वासन मिला, लेकिन अभी तक बिल सही नहीं किया गया।
दरअसल पिछले साल आजमगढ़ के आराजीबाग में रहने वाले एक डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बिजेंद्र राय ने अपने लिए नया मकान बनवाया था। इस मकान का पहले महीने का बिजली बिल 799 करोड़ रुपये आया, जिसे देखकर बिजेंद्र राय हैरान रह गए। उन्होंने निगम अधिकारियों से तुरंत इसकी शिकायत की तो वहां से उनको आश्वासन तो दिया गया कि अगले माह तक उनका बिल ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
ये भी पढ़ें: जेल से रिहा होने के बाद परिवार समेत दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मिले विधायक देवेंद्र यादव, एक्स पर शेयर की तस्वीर
बिजेंद्र राय के लिए 799 करोड़ का बिल परेशानी का सबब बन गया। क्योंकि शिकायत के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत की, लेकिन फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। समस्या के समाधान के लिए बिजेंद्र अब निगम के चक्कर लगा रहे हैं
जब बिजेंद्र राय 799 करोड़ के बिल की शिकायत करने विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर नरेश कुमार के पास गए तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बिजेंद्र राय से कहा कि हम जांच कर बिल सही कराएंगे, इसके लिए आप पहले बिल की एक कॉपी उनके पास जमा करा दीजिए। लेकिन निगम की गलती के कारण बिजेंद्र रोजाना कार्यालय के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसका बिल अभी तक ठीक नहीं किया गया है।