DURG NEWS. दुर्ग पुलिस ने अलग-अलग प्रदेशों में 61 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी के फरार आरोपी को तमिलनाडू के तिरूपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को लेकर वैशालीनगर थाना पहुंची है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
जेल से निकले देवेंद्र यादव पर फिर FIR, इन नेताओं पर भी केस…जानें क्या है मामला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव! सरगुजा में पलटी बाजी, 4 जिला पंचायत क्षेत्रों में नहीं खुला भाजपा का खाता
बता दें कि इस आरोपी ने तिरूपुर में 55 लाख और विजयवाड़ा में 60 करोड़ 30 लाख की धोखाधड़ी की थी। वही सुपेला निवासी हर्षवर्धन से 20 लाख रुपए ठगे थे। वैशालीनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वृंदा नगर सुपेला में रहने वाले टी राजेश्वर राव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आऱोपी हर्षवर्धन ने मुनाफे का लालच देकर प्रोप ट्रेड एकाउंट खुलवाया और अलग-अलग किश्तों में 20 लाख रुपए इनवेस्ट कराए, लेकिन अकाउंट नहीं खुलवाया। और जब उसने पैसे मांगो तो वह टालमटोल करता रहा।
इसके बाद प्रार्थी ने वैशालीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधऱ् पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी तमिलनाडू के तिरुपुर की चेल में बंद है। और जमानत के लिए आवेदन भी दिया है। इसी बीच वैशालीनगर पुलिस ने दुर्ग के प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पायल टोपनो के समक्ष गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने आरोपी का प्रोडक्शन वारंट जारी किया। इसके बाद पुलिस उसे यहां लेकर आई।
नाबालिग छात्रा से रेप के बाद आश्रम पहुंची विधायक, छात्राओं का हाल देखकर हुई आग बबूला