BHILAI NEWS. भिलाई के ग्रीन वैली में एक बार फिर हंगामा हो गया है। इस बार गेट पर एंट्री को लेकर 4 युवकों ने महिला गार्ड के संग न सिर्फ झूमाझटकी की, साथ ही उससे छेड़खानी भी की। इधर कॉलोनी वालों का कहना है कि झूमाझटकी में 112 की टीम में आए एक पुलिस कर्मी को भी चोट आई है, लेकिन फिलहाल स्मृतिनगर पुलिस इस बात से इंकार कर रही है कि किसी पुलिस कर्मी को चोट लगी है।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बीती रात हुई इस घटना के बाद स्मृतिनगर अब पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर कई धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। इधऱ न्यायालय में पेश करने से पहले स्मृति नगर पुलिस ने ग्रीन वैली कॉलोनी में आरोपियों का जुलूस भी निकाला।
इधर कॉलोनी वालों ने बताया कि आए दिन कॉलोनी में इस तरह के युवा यहां आकर बदमाशी करते हैं। यहां के लोग दहशत में है। कल रात भी जब महिला गॉर्ड से बदतमीजी की तो कॉलोनी वालों ने तत्काल 112 को फोन कर बुलाया। इसी बीच महिला गॉर्ड के साथ झूमाझटकी करने लगे। जब पुलिस पहुंची तो उसके साथ ही युवाओं ने झूमाझटकी कर मारपीट की। इस दौरान एक सिपाही का अंगूठा तक फेक्चर हो गया।
महिलाओं ने कहा कि पिछली घटना में गॉर्ड की मौत हो गई थी और कल रात फिर ऐसी घटना होने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी ग्रीन वैली कॉलोनी में गेट पर एंट्री करने गए गॉर्ड पर कार चढ़ा दी गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी ।इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग काफी डरे हुए हैं।
Video ये भी देखें :