KORBA NEWS. बोलेरो व बस में टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हैं। यह एक्सीडेंट प्रयागराज के मिर्जापुर हाईवे पर हुआ है। मृतकों में सभी कोरबा के रहने वाले हैं, जो बोलेरो में सवार थे। वहीं घायल मध्यप्रदेश के हैं, जो बस में यात्रा कर रहे थे। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक,कोरबा से 10 लोग सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ गए थे। इस दौरान बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो सवार 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बस पर सवार 19 लोग घायल हुए हैं। बस प्रयागराज से मध्यप्रदेश जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: थोड़ी देर से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले मेयर के परिणाम आएंगे, 2 बजे तक तस्वीर साफ होगी
टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। पूरी बोलेरो पिचक गई। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे। कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तैयारी में यह जानना जरूरी कि क्या नहीं पढ़ना है
इस हादसे में किसी का हाथ टूटा तो किसी का सर फट गया है। घटना के बाद कोरबा इलाके में हड़कंप मच गया है। एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया- बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक मारी, लेकिन बोलेरो ट्रक में सामने से भिड़ गई।