WASHINGTON NEWS. वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए एप को लगातार अपडेट कर रहा है। दरअसल, WhatsApp पोल में अब टेक्स्ट के साथ साथ फोटो का भी विकल्प मिलेगा। मतलब यूजर्स फोटो के जरिए भी पोल कर पाएंगे। यह फीचर तब बेहद उपयोगी हो सकता है, जहां पर सिर्फ टेक्स्ट में सारी बात नहीं कही जा सकती है। कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को रोलआउट किया है।
WhatsApp फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की नई रिपोर्ट में पता चला है कि एंड्रॉइड वर्जन 2.25.1.17 के लिए WhatsApp बीटा अपडेट यूजर्स के लिए एक नई कैपेसिटी प्रदान कर रहा है। यूजर्स चैनल के अंदर पोल ऑप्शन में फोटो लगा पाएंगे, जिसका मतलब है कि यूजर्स सर्वे का जवाब देते हुए सिर्फ लिख ही नहीं पाएंगे बल्कि फोटो का उपयोग भी कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बढ़ीं सीमेंट की कीमतें, चिल्हर में इतने रुपए में मिलेगी…जानिए अब कितना होगा दाम
जानकारी के अनुसार यह फीचर आगामी अपडेट में जारी होने की उम्मीद है और वर्तमान में बीटा का हिस्सा है। यह यूजर्स को पोल में फोटो का चयन करने और अटैच करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि यूजर्स प्रत्येक पोल ऑप्शन के लिए एक खास फोटो उपयोग कर सकते हैं। यह उन कंडीशन में खासतौर पर जरूरी हो सकता है जहां टेक्स्ट डिटेल पूरी नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर IT का छापा, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले
दरअसल, एक विजुअल कंटेक्स्ट ज्यादा फायदेमंद होगा। जैसे कि अगर को WhatsApp चैनल आर्ट, डिजाइन या फूड पर बेस्ड है तो पोल ऑप्शन के तौर पर फोटो रखना बेहतर होगा। यहीं पर यह फीचर काम सबसे ज्यादा आता है। हालांकि, इसकी कुछ शर्तें भी हैं। ऐसे समझें जैसे कि एक बार जब एक फोटो एक पोल ऑप्शन से जुड़ा होता है, तो अन्य पोल ऑप्शन में भी फोटो शामिल होनी चाहिए और टेक्स्ट नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने देखी कंगना की ‘इमरजेंसी’, इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी अभिनेत्री
इसके साथ ही अभी के लिए यह फीचर सिर्फ चैनल के लिए उपलब्ध होगा और इसे ग्रुप चैट और पर्सनल चैट तक आने में कुछ समय लग सकता है। फिलहाल इस फीचर पर अभी भी काम चल रहा है और सिर्फ भविष्य के अपडेट में ही उपलब्ध होगा। इसकी कोई मौजूदा रिलीज टाइमलाइन नहीं है, इसलिए यूजर्स को इसके ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना होगा।