JHANSI NEWS.यूपी के झांसी में हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। यहां सगाई कर लौट रहे युवक की खतरनाक कार हादसे में दो दोस्तों के साथ मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में हादसे की वजह कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों युवकों के शव बाहर निकाले। पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: मुस्तफा कग्गा गैंग का सक्रिय सदस्य था एक लाख का इनामी अरशद

सगाई करने के बाद अपने दोनों दोस्तों के साथ कार से वापस झांसी आ रहा था। इसी दौरान बबीना इलाके में हाइवे पर कार अनियंत्रित हो गई और ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि करन और उसके दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: चकमा देने में कामयाब रहा गुड्डू मुस्लिम? एजेंसियों को दुबई भाग जाने की आशंका

मौके पर पहुँची पुलिस ने तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। इसके लिए मौके पर क्रेन बुलाई गई। जिसकी मदद से कार को अलग किया गया। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
यह भी पढ़ें:सबको “आई एम सॉरी” कह दुनियां छोड़ गए डॉक्टर साहब, क्या है मामला आइये जानते हैं ?

मृतक के भाई रविन्द्र ने बताया कि भाई की ललितपुर में सगाई थी। सगाई के बाद ललितपुर से हम लोग लौट रहे थे। हम लोग वहां से करीब साढ़े चार बजे चले। इसके बाद साढ़े पांच या 6 बजे यह घटना हो गई। जिसमें गाड़ी ट्रक से टकरा गई। कार में भाई करन और उसके दो दोस्त थे।
यह भी पढे़ं:अपनों के नृशंस हत्यारे दम्पती को फांसी, कोर्ट ने माना रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार ने बताया कि बबीना क्षेत्र में दुखद घटना हुई है। जिसमें तीन युवक जो सिया चिरगांव के रहने वाले हैं, उनकी मौत हो गई। यह लोग ललितपुर से सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतक करन विश्वकर्मा की सगाई थी। सीसीटीवी में देखा गया है कि कार तेज रफ्तार में थी। सड़क पर कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे उनकी कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
यह भी पढ़ें:“बेटा कुछ कमाना भी सीख” कहने से पहले जरूर सोचियेगा, माँ-बाप को हैरत में डालने वाला मामला





































