BALODA BAZAR NEWS. भाटापारा शहर नगर पालिका चुनाव से पहले ही एक बार फिर से सुर्खियों में आ रहा है। दरअसल, आज सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाटापारा शहर थाने के सामने घेराव का प्रदर्शन किया। इस दौरान, भाटापारा शहर के विधायक इंद्र साव समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना के सामने लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन किया और FIR की मांग को लेकर परेशान करते रहें।
दरअसल, मामला ये है कि बुधवार को नगर पालिका भाटापारा में 2 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए वाहनों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की मौजूदगी में लात-घूंसे चले और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। विरोध के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और स्थिति हिंसक हो गई। इस दौरान कांग्रेस नेता को चोटें भी आईं।
जिसे लेकर शिकायत जिसकी शिकायत लेकर कांग्रेसी शहर थाना पहुंच गए लेकिन उनका आरोप है कि उनकी FIR दर्ज नहीं की जा रही है। जिसको लेकर आज थाने का घेराव करने कांग्रेस विधायक समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग 3 घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने सामने प्रदर्शन किया और लोकार्पण में हुए विवाद में FIR की मांग करने लगे।
हालांकि प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की और कहा गया कि 2 दिन का समय दिया जाए, जिसके बाद इस मामले को लेकर कार्यवाही होगी। जिसके बाद भाटापारा विधायक और तमाम कांग्रेसी नेताओं ने अपना प्रदर्शन वापस लिया। और उनका कहना था कि दो दिन बाद कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदर्शन फिर से होगा।