BHILAI NEWS. रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की तीन शाखाओं को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। इसके उपलक्ष्य में ग्रुप अध्यक्ष संजय रूंगटा के नेतृत्व में तांदुला डेम बालौद में एक दिवसीय सेलीव्रेशन का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें इंस्टीट्यूट के सदस्यों ने शामिल होकर जमकर लुफ्त उठाया।
तांदुला डैम बालौद पर आयोजित सेलीव्रेशन में इंस्टीट्यूट के सदस्यों ने जहाँ बोटिंग का लुफ्त उठाया, वहीं एक्वा पार्क में तैराकी का आनन्द लिया और ग्रुपों में म्यूजिक की धुन पर डांस किया। सभी ने रस्सा कसी का भी लुफ्त लेते हुए एक-दूसरे से जोर आजमाइश की। वहीं एक मानव ट्रेन का भी आयोजन किया गया। जिसमें इंस्टीट्यूट के सदस्यों ने कतारबद्ध रहकर पार्क में “छुक-छुक छुक-छुक रेल चली” के बीच अपना बचपन याद किया।
वहीं इंस्टीट्यूट की तीन शाखाओं को प्राप्त हुए ए ग्रेड को लेकर उत्साह मनाते हुए वाकायदा केक कटिंग की गई। इस दौरान संकल्प लिया कि मेहनत और लगन से कार्य करते हुए आगे भी इंस्टीट्यूट के विकास में सहयोग करेंगे। कार्यक्रमों के बीच पारंपरिक व्यंजनों का लुफ्त लिया। ग्रुप अध्यक्ष सन्तोष रूंगटा व उनके पुत्र सोनल रूंगटा ने सभी का आभार जताकर हौसला बढ़ाया