BHILAI NEWS.माइलस्टोन एकेडमी के प्राइमरी विंग के बच्चों को रायपुर के चोकर धानी का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के माध्यम से बच्चों को राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और सभ्यता से अवगत कराया गया।
बच्चों की यात्रा हँसी, मस्ती के बीच शुरू हुई और चोकर धानी पहुंचते ही सर्वप्रथम ढोल-नगाड़े और तिलक के साथ राजस्थानी धुन पर बच्चों का स्वागत किया गया। छात्रों ने चोकर धानी में राजस्थानी लोक संस्कृति को करीब से देखा। उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य, कठपुतली का खेल, अचंभित करने वाले करतब और पारंपरिक संगीत का आनंद लिया।
साथ ही साथ भ्रमण के दौरान छात्रों को राजस्थानी पैटर्न में मेहंदी लगवाने, रेलगाड़ी की सवारी, भूल-भुलैया की सैर, जादुई दर्पण, पारंपरिक राजस्थानी शिल्पकला और मनोरंजक झूलों में झूलने एवं खेलने का भी अवसर प्राप्त हुआ।
साथ ही छात्रों ने राजस्थानी पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखा। यात्रा छात्रों के लिए मनोरंजन का साधन रहीं। साथ ही भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के महत्व को भी समझने का अवसर मिला। इस प्रकार माइलस्टोन एकेडमी ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की गहराई से परिचित कराया जो उनके लिए एक अविस्मणीय अनुभव साबित हुआ।