BHILAI NEWS. भिलाई में गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल्स कॉलेजिज में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, वहीं संस्थाओं में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा भी भिलाई में 76 फीट तिरंगा लेकर पैदल यात्रा निकाली गई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत नारे लगाकर सभी का उत्साह बढ़ाया।
गणतंत्र दिवस पर भिलाई की सड़कों पर 76 फीट तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आगे चारपहिया वाहन पर सवार कार्यकर्ता नियंत्रित करते चल रहे थे। इसके बाद पैदल चल रहे कार्यकर्ता राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत नारे लगाते चल रहे थे। इसके बाद कार्यकर्ता 76 फीट लम्बा तिरंगा लेकर आगे बढ़ रहे थे। भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में आयोजित इस कार्यक्रम एनएसयूुआई व कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर द्वारा निकाली गई।
शहर के प्रमुख नेता यादवजी के संरक्षण व नामांकन महासचिव मिश्राजी के अलावा एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया की अगुवाई में निकली इस यात्रा में प्रमुख रूप से भिलाई विधायक की पत्नी श्रुतिका ताम्रकार, भिलाई महापौर नीरज पाल, लक्ष्मीपति आरुडोश, राजेन्द्र परगनिया, आदित्य सिंह, श्वेता मिश्रा, ऋषि सिंह, राम यादव, सुमित सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रमुख साथी राकेश यादव, सुरेन्द्र बाघमारे, प्रणय गाडगे, आकाश हांडे, विशेष गौतम, करण वैष्णव, निखिल आश्रम, आकाश दहत, बॉबी गिल, दीपक पाल, युवराज अजाबा, न्यूक सिंह, तौहीद वकील, हरदीप, विश्वनाथ, आशीष कालों, प्रथमेश, एलेक्स, साहिल, आनंद यदु, गुलशन कुमार, निखिल, काली पुष्पराज और अन्य एनएसयूआई की महिला सहयोगी शामिल रहीं।