MEERUT NEWS. उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी नईम उर्फ जमील को एनकाउंटर में मार गिराया है। नईम ने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात में दम्पती और उनकी एक साल की दुधमुही बेटी तक को मार डाला था। इस पूरे काण्ड में दो और बच्चियों को मौत की नींद सुला दिया था। हत्याकाण्ड के बाद नईम घर पर ताला डालकर फरार हो गया था। आधा माह पूर्व घटित इस मामले की जानकारी 9 जनवरी को उजागर हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पढ़ें:श्रद्धाँजलि देते वक्त फबक पड़ा बेटा, कहा “प्लीज…आज तो बोल दो पापा”
9 जनवरी को लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में निवास कर रहे लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने एक घर के ताले तोड़कर यहाँ से 5 शव बरामद किए थे। मृतकों में पति मोइन, पत्नी असमा और उनकी तीन बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल थीं। जांच में पता चला था कि मृतक मोइन मिस्त्री का काम करता था।
पढ़ें:एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील काकरान शहीद, मुठभेड़ में हुए थे घायल
पड़ोसियों ने बताया था कि घर के मुख्य गेट पर ताला लगा है। जब पुलिस को सूचना दी गई तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया। पुलिस को मोइन और असमा के शव जमीन पर पड़े मिले, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड बॉक्स से बरामद हुए थे। इसमें एक साल की बच्ची का शव बोरी में बॉक्स में छुपाया गया था।
पुलिस ने जब हत्याकाण्ड को लेकर जाँच शुरू की तो पता चला कि नईम ने पूरी साजिश रचकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी तभी से फरार चल रहा था। फरार होने के बाद वह बार-बार भेष बदलकर महाराष्ट्र और दिल्ली आदि कई जगहों पर छुपता रहा। पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाकर छानबीन की। दबिश के दौरान मेरठ पुलिस ने उसे घेर लिया।
पढ़ें:मुस्तफा कग्गा गैंग का सक्रिय सदस्य था एक लाख का इनामी अरशद
आरोपी नईम उर्फ जमील का आपराधिक इतिहास रहा है। नईम पर न्यू फ्रेंड्स कॉलौनी साउथ दिल्ली थाने में आईपीसी की धारा 457, 380, 379, 302, 201, तथा थाना खजूरी खास जिला नार्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 302, 201, थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ में बीएनएस की धारा 103 (1) तथा महाराष्ट्र थाना मुंब्रा में आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हैं। दिल्ली और ठाणे के हत्या के मामलों में भी आरोपी नईम फरार चल रहा था।
पढ़ें:चकमा देने में कामयाब रहा गुड्डू मुस्लिम? एजेंसियों को दुबई भाग जाने की आशंका