WHATSAPP NEW FEATURE NEWS. व्हाट्सएप सबसे लोक प्रिय मैसेजिंग एप है और अपने नए व कमाल के फीचर से यूजर्स को खुश भी करता रहता है। लेकिन इस बार व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के बजाए आई फोन यूजर्स के लिए कॉल डायलर फीचर देने का सोचा है। इस फीचर के आने से आई फोन यूजर्स भी बिना नंबर सेव किए ही कॉल कर सकेंगे।
बता दें, इस नए कॉल डायलर फीचर के साथ व्हाट्सएप यूजर्स को खूब मजा आने वाला है। साथ ही यूजर्स एक्सपीरियंस भी बढ़ने वाला है। व्हाट्सएप इस फीचर को जल्द ही रोल ऑउट करने वाला है। यह डायलर आई फोन में डिफॉल्ट डायलर जैसा दिखेगा और उसी तरह काम भी करेगा।
ये भी पढ़ेंःअब इस तारीख तक Free फ्री में अपडेट करा सकेंगे आधार कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया
इस नए फीचर की खास बात यह होगी अब आई फोन यूजर्स उन लोगों को भी व्हाट्सएप से कॉल कर सकेंगे जिनके कॉन्टेक्ट नंबर सेव नहीं है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा जो ज्यादातर व्हाट्सएप कॉल करना ही पसंद करते हैं। इस फीचर का यूज करने के लिए हर एक यूजस के पास इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ेंःअब तक की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिल रहा इस कंपनी का फोन
इस तरह से होगा यूज
व्हाट्सएप के इस नए फीचर को यूज करना काफी आसान होगा। इस नए अपडेट में व्हाट्सएप के कॉल सेक्शन में एक नया बटन प्लस जोड़ा जाएगा। इस फीचर को व्हाट्सएप के आईएसओ वर्जन में देखने को मिल रहा है। यूजर इसका उपयोग भी कर रहे हैं। वहीं अब जल्द ही आईफोन यूजर्स भी इस फीचर का यूजस कर सकेंगे।