WHATSAPP NEW UPDATE NEWS. व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कुछ समय पहले चैट के लिए कस्टम लिस्ट का फीचर लेकर आया था। लेकिन अब कंपनी ने इसे और भी ज्यादा मैनेज करने की योजना बनाई है। पहले इस चैट कस्टम लिस्ट में जिनसे चैट करना है उनकी लिस्ट कस्टमाइज कर सकते थे। लेकिन इस बार इसमें कुछ खास बदलाव किए जा रहे हैं। जो यूजर्स को ज्यादा मैनेज लिस्ट देने वाला है।
बता दें, व्हाट्सएप का यह फीचर लोगों को पसंद तो आ रहा है लेकिन इसमें कंपनी ने ज्यादा अच्छे से मैनेज करने के लिए इस फीचर को अपडेट किया है। यह फीचर व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.25.8 में देखने को मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर अनरीड और ग्रुप्स जैसे प्रीसेट फिल्टर को टैप और होल्ड करके डिलीट ऑप्शन को एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी फिल्टर्स को मैनेज करने के लिए इस नए इंटरफेस को लेकर आ रही है।
ये भी पढ़ेंःअब तुरंत एडिट हो जाएगा PDF फाइल, कोई चार्ज भी नहीं लगेगा…जानें पूरा प्रोसेस
होगा पहले के मुकाबले ज्यादा ऑर्गनाइज्ड
इस फीचर को अपडेट करने के बाद यह पहले की तुलना में ज्यादा ऑर्गनाइज्ड होगा। जिसे यूजर काफी खुशी से इस्तेमाल करेंगे और पसंद भी किया जाएगा। इसमें यूजर को फेवरेट्स और वेरियस कनर्वसेशन जैसे फिल्टर्स के साथ नए फिल्टर्स व शॉर्टकट बनाने का भी ऑप्शन मिलेगा। साथ ही लिस्ट बनाने के लिए नया रीडिजाइन्ड बटन भी दिखेगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp पर कमाल का फीचर, QR code स्कैन करते ही मिलेगें channels के अपडेट
जल्द ही मिलेगा यूजर्स को यह फीचर
कंपनी ने नए तरीके से इसे रीडिजाइन किया है। इससे एप और भी बेहतर और मॉर्डन लगेगा। इसमें क्रिएटिंग, मैनेजिंग और डिलीटिंग लिस्ट्स के पूरे इंटरफेस को ज्यादा सिक्योरिटी और मेल सेटिंग जैसे कई सेक्टस में मैच किया जा सकेगा। यह नया डिजाइन सिंपल और आसान है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही ये यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इससे यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा।