RAIPUR NEWS. जनवरी 2025 में प्रयागराज में शुरू होने वाले कुंभ के लिए वहां की सरकार ने जोरदार तैयारी शुरु कर दी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे हर राज्य से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। लेकिन छत्तीसगढ़ से अभी तक कुंभ के लिए एक भी स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है। इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।
इस मामले में कांग्रेस की ओर से छग पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य में कहने के लिए डबल इंजन की सरकार है। लेकिन हकीकत ये है की इस इंजन में दम नहीं है। कुंभ में एक महीना ही बचा है, लेकिन स्पेशल ट्रेन की कोई घोषणा नहीं हुई। उल्टा जो ट्रेनें यहां से नियमित रूप से चलती थी, उन्हे भी रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सीरिया में तख्तापलट…देश से भागे राष्ट्रपति, इस परिवार का 50 साल का शासन खत्म, PM ने सत्ता सौंपने का दिया प्रस्ताव
कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस के लोग काला चश्मा पहने हैं। जो इटली और चाईना से आता है, पहले वो चश्मा उतारें तभी उन्हे डबल इंजन की ताकत दिख जाएगी। छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चल रही है। कुंभ के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी ।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हारी टीम इंडिया… बादशाहत भी गंवाई, अब टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा ने ये कहा
वहीं रेल यात्रियों का भी यही मानना है कि रेलवे को अगर स्पेशल ट्रेन चलाना है, तो जल्द ही इसकी घोषणा कर देनी चाहिए। ताकि जो लोग कुंभ में स्नान करने जाना चाहते हैं वो अपनी तैयारी कर सके।