RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में आज एक विधेयक पारित किया गया है। इसमें प्रदेश विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में सभी माननीयों के वेतन बढ़ाने वाले विधेयक को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

इस बढ़ोतरी के बाद विधायकों को अब ज्यादा रकम का भुगतान किया जाएगा। विधायकों को एक हजार की जगह अब 2 हजार रुपए का दैनिक भत्ता मिलेगा। विधानसभा में ये संशोधन विधेयक पारित हुआ है।

ये भी पढ़ेंःनगर निगम चुनाव के लिए बिलासपुर के 70 वार्डों हुआ आरक्षण, देखिए सूची
आपको बता दें कि विधायकों के दैनिक भत्ते को लेकर विधानसभा में एक संशोधन विधेयक पारित करने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने अपनी सैलरी बढ़वा ली थी।

इसे लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने बताया था कि कि 20 दिसंबर तक चलने वाली सदन की कार्रवाई में कई तरह की सरकारी काम और चर्चाएं होंगी।





































