BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में स्टॉफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक युवा इस पद पर आवेदन भी कर सकते है।
ये भी पढ़ेंःबीएड-डीएलएड में इस तारीख तक होगा एडमिशन, छत्तीसगढ़ अभी तक इतने सीटों का हुआ आबंटन
बता दें, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने विज्ञापन जारी कर कुल 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। इसमें 9 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है। कुल पद में 3 पद महिला व 1 पद बैकलॉग है। अनुसूचित जाती के लिए 3 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 3 पद व 1 पद दिव्यांग के लिए रखा गया है।
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वैध ट्रांसपोर्ट कर्मशियल ड्राइविंग लाइसेंस व सभी प्रकार के वाहनों को चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है। कुशल व दक्ष मैकेनिक को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 की शाम पांच बजे तक का ही समय है। इस संबंध में अधिक जानकारी हाईकोर्ट के वेबसाइड https://highcourt.cg.gov.in/recruithc.html से आवेदन प्राप्त कर सकेंगे।
आयु सीमा है तय
पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा तय की गई है। इसके मुताबिक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो परंतु 30 वर्ष से अधिक न हो। साथ ही आयु सीमा में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए 5 वर्ष छूट के पात्रता दी जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी महिला उम्मीदवार को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।