AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के पुलिस चौकी कुन्नी इलाके में बीते शुक्रवार की सुबह मां बेटी की पेड़ पर फांसी में लटकी लाश मिली थी। इस मामले में महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एएसपी से मामले की शिकायत की है।
आज महिला के परिजनों ने अंबिकापुर एसपी कार्यालय में पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। और उन्होंने मृतक महिला के पति और उसके रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए बारीकी से जांच करने की अपील की है। परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला के पति संजय गुप्ता पहले भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे जिसकी वजह से कुटुम्ब न्यायालय में केश चल रहा था
घटना के एक दिन पहले ही कुटुम्ब न्यायालय ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया था।जिसकी वजह से गुरुवार को महिला अपने पति शिक्षक संजय गुप्ता से मिलने उसके स्कूल गई थी। महिला के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि शाम 5 बजे से महिला और उसकी बेटी लापता हो गई और सुबह पेड़ पर लटकती लाश मिली है।
पुलिस पर भी आरोप है कि कुन्नी चौकी पुलिस सही से जांच नहीं की है, मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, मामले में एडिशनल एसपी सरगुजा ने अमोलक सिंह ढिल्लो ने बारीकी से जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।