JASHPUR NEWS. नाबालिग को अपने साथ काम का झांसा देते हुए लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी राजू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह कुनकुरी क्षेत्र में आकर मजदूरी का कार्य करता था। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है जहां नाबालिक के पिता ने नवंबर 2023 में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पुलिस अधीक्षक ने पुराने प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुरानी फाइलें फिर से खोली।
वहीं नाबालिग के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करते हुए साइबर सेल के सहयोग से नाबालिग के लखनऊ में होने की जानकारी पाया गया। पुलिस ने नाबालिग की वापसी के लिए लखनऊ के लिए 17.11.24 रवाना हुई। पुलिस के लखनऊ पहुंचने की जानकारी आरोपी को लगने के बाद वह मौके से फरार हो गया एवं पुलिस ने नाबालिग को जशपुर सकुशल वापस लेकर आई। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि राजू खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था एवं उनके गांव में काम करने आया हुआ था। उसने काम झांसा देते हुए अपने साथ लखनऊ ले गया। जहां लगातार नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा।
शिक्षा का मंदिर शर्मसार…रायपुर में छात्रा से स्कूल के अंदर दुष्कर्म, टॉर्चर भी करता था छात्र, ऐसे खुला मामला
नाबालिक को पुलिस ने परिजनों के सौंपने के बाद आरोपी की लगातार खोजबीन शुरू की। एसडीओपी जशपुर विनोद मंडावी ने बताया कि साइबर सेल की सहयोग से 20.12.24 को आरोपी को उसके घर पश्चिम बंगाल के पुनीसोल से गिरफ्तार किया गया, जहां से वापस लाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
Instagram में झट से बदल सकेंगे वीडियो में बैकग्राउंड, AI टूल्स पर भी फोकस, एडोबी-ओपनएआई को मिलेगी टक्कर