BIJAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच एक बार फिर बस्तर में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र के ग्राम मोरमेड में नक्सलियों ने इलाके में नेटवर्क खत्म करने के लिए मोबाइल टावर को ही उड़ा दिया। इसके साथ ही आगजनी कर उसे नुकसान भी पहुंचाया है। आगजनी से टावर में लगे उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बताया गया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पर्दे भी फेंके। इसमें पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नाम दर्ज है। बीजापुर जिले में संचार सुविधा उपलब्ध कराने पिछले माह ग्राम मोरमेड के स्कूलपारा के पास USOF योजना के तहत जिओ मोबाइल टावर लगाया था, जिसे बीती रात नक्सलियों ने आगजनी कर उसे नुकसान पहुंचाया है।
इस आगजनी से टावर के उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जियो टीम की तरफ से तोयनार थाना में इस बारे में आवेदन देकर बताया गया है कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में सादे वेशभूषा में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा ग्राम मोरमेड में स्थापित जियो टावर में आगजनी हुई है। नक्सलियों के द्वारा की गई आगजनी से टावर में लगे उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसकी सूचना पर इलाके में सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में चलेंगी 240 ई बसें, इन जिलों में पहले शुरू होगी सेवा