KONDAGAON NEWS. कोण्डागांव के गट्टीपलना गांव का कमलेश पटेल कभी एक आदर्श युवक था, लेकिन 2008 में प्यार में धोखे ने उसकी जिंदगी को गहरे अंधेरे में धकेल दिया। दिल टूटने के गम और जुदाई के दर्द में उसने गुस्से में अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला किया। घटना के बाद उसे जेल भेजा गया, लेकिन वहां से लौटने के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
अब कमलेश हर महिला को अपनी पूर्व प्रेमिका समझकर हमला कर देता है। हाल ही में उसने गांव की एक महिला पर पत्थर फेंका, जिससे महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल है। फरसगांव थाना पुलिस ने 8 दिसंबर को उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि वह किसी भी महिला पर हमला करने से पहले आक्रामक हो जाता है।
ये भी पढ़ें: सीरिया में तख्तापलट…देश से भागे राष्ट्रपति, इस परिवार का 50 साल का शासन खत्म, PM ने सत्ता सौंपने का दिया प्रस्ताव
वहीं कमलेश के बड़े भाई दिनेश पटेल ने बताया कि, “एक लड़की के प्यार में मिला धोखा उसके जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी बन गया। अब वह खुद को और दूसरों को पहचान नहीं पाता।” अब गांव वाले इस युवक की कहानी को एक चेतावनी के रूप में देख रहे हैं कि प्यार में मिले धोखे का दर्द कितना बड़ा नुकसान कर सकता है।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हारी टीम इंडिया… बादशाहत भी गंवाई, अब टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा ने ये कहा