BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के कुसमी कुम्हारपारा में एक पिता को अपने बेटे की शराब की लत पसंद नहीं थी। बेटा अक्सर शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा करता था और विवाद करते रहता था। 3 दिसंबर को भी मृतक शराब पीकर घर पहुंचा और अपने पिता से ही विवाद करने लगा। ऐसे में पिता ने लोढ़ा से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया, लगभग एक सप्ताह बाद जब पुलिस को इसका पता चला तो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन पुलिस अब जली हुई हड्डियों के साथ सुबूत तलाश रही है।
ये भी पढ़ेंः मूक-बधिर छात्रा ने फोन पर वीडियो कॉल करते लगाई हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग, हुई मौत
आरोपी पिता इंद्रसाय प्रजापति अब पुलिस की हिरासत में है, जिसने बड़े अरमानों के साथ अपने बेटे को जन्म दिया और उसे पढ़ा लिखा कर बड़ा भी किया था। बेटे का नाम रुना प्रजापति था और उसकी उम्र 32 साल थी। मृतक को शराब की लत थी और वह अक्सर शराब पीकर लड़ाई झगड़ा और वाद विवाद करते रहता था। 3 दिसम्बर की रात में भी उसने शराब का सेवन किया और अपने ही पिता से झगड़ा करने लगा। इसी से आक्रोशित होकर उसने बेटे की हत्या कर दिया।
ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार भिडंत, युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम
हत्या करने के बाद पिता ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया और शव को जला दिया। 9 दिसंबर को मृतक की पत्नी ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को लेकर पुलिस की टीम अंतिम संस्कार वाली जगह पर पहुंची और एफएसएल के साथ अब जली हुई हड्डियों को एकत्र करने में लग गई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा व खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए हैं।