BILASPUR NEWS. एसईसीएल की ओर से आयकर विभाग के साथ साझेदारी में अपने संचालन क्षेत्रों में आयकर रिटर्न को लेकर कर्मियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसईसीएल कर्मचारियों को गेवरा क्षेत्र में उनके आयकर रिटर्न को सही तरह से भरने के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंःकड़ाके की ठंड से राहत के लिए श्रद्धा महिला मंडल ने बांटे कामगारों को कंबल
बता दें, एसईसीएल अपने कर्मियों को आयकर रिटर्न के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उससे जुड़ी बातों की जानकारी दी जा रही है। आयकर से जुड़ी छोटी से छोटी बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि सही तरह से आयकर रिटर्न भरे व अपने कर्तव्यों को पूरा करें। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।
ये भी पढ़ेंः14 दिन से लापता बच्चे को सौतेले पिता ने किया मौत के हवाले, शव की तलाश कर रही पुलिस
इस कार्यक्रम में आयकर विभाग के अधिकारियों ने न सिर्फ आयकर के विषय में बताया बल्कि आयकर रिटर्न के क्या लाभ है इसे कब और कैसे भरा जा सकता है इन सभी विषयों पर जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को सलाह भी दी कि वे ऐसे धोखेबाज एजेंटों का शिकार बनने से बचें जो भारी कमीशन के बदले आयकर रिफंड का वादा करते हैं।
ये भी पढ़ेंःहाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने 90 दिन का समय, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर के प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस. हेडेओ ने की, अतिरिक्त आयुक्त रितुपर्ण नामदेव, सी.आर. रेड्डी, संयुक्त आयकर आयुक्त, बिलासपुर और आयकर विभाग के अन्य अधिकारी ने आयकर विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम में भाग लिया । कार्य्रकम में गेवरा क्षेत्र महाप्रबंधक, मुख्यालय से वित्त महाप्रबंधक, विभिन्न क्षेत्रों के डीडीओ, अधिकारी-कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल हुए।