BILASPUR NEWS. सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कभी मवेशियों के वजह से दुर्घटना हो रही है तो कभी ओवर टेक करने के चक्कर में वाहन चालक जान से हाथ धो बैठते है। वहीं एक मामला मंगला जोंकी में जर्जर सड़क के बीच रखी बिजली के पोल से तेज रफ्तार बाइक के टकराने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें, मामला मंगला क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षिय युवक बाइक से मंगला की तरफ जा रहा था जब वह ऊषा उपवन कॉलोनी के पास पहुंचा तो वहां पर लगे खंभे से जा टकराया और बाइक के साथ युवक दूर जा गिरा। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोट आयी। उपचार के लिए उसे सिम्स ले जाया गया।
ये भी पढ़ेंः प्रभारी प्राचार्य की घर पर संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि टक्कर बहुत जोर से हुआ जिससे युवक हेलमेट लगाने के बाद भी उसके सिर में गंभीर चोट आयी। लोगों ने बताया कि यह हादसा बिजली विभाग के चलते हुआ है। यहां पर पोल शिफ्ट किया गया था लेकिन इसके बाद भी वहां से बेकार व पुराने पोल को हटाया नहीं गया था ऐसे में यहां पर दिन में दिखाई देता है इसलिए हादसा रात को ज्यादा होता है क्योंकि यहां पर अंधेरा रहता है।
पहले भी हुए है हादसे
इस मार्ग में इससे पहले भी कई हादसे हुए है। पिछले साल सड़क निर्माण के दौरान खोदे गए नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। यहीं वजह है कि एक और युवक को इसी क्षेत्र में बिजली विभाग की गलती के कारण जान गवानी पड़ी।