BILASPUR NEWS. तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ने वाले किसी की नहीं सुनते हैं। भगवान से भी ज्यादा उन्हें तांत्रिक क्रियाओं पर भरोसा होता है। ऐसे में तांत्रिक क्रिया करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में तांत्रिक क्रिया करते हुए चार लोगों को गांव वालों ने देखा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। इस कार्य में गांव का पूर्व सरपंच भी शामिल है। तांत्रिक क्रिया के लिए शमशान घाट पर की गई संदिग्ध गतिविधि अभी गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें, मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के पुरेना गांव का मामला है। घटना सोमवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक पुरेना गांव के लोगों ने देर रात में शमशान घाट के पास अजीब गतिविधियां देखी। जिसे सामने से देखने के लिए उत्सुकता से शमशान पहुंचे। जहां पर चार व्यक्तियों को तांत्रिक क्रिया करते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।
ये भी पढ़ेंःकैदियों की हरकतों पर रखी जाएगी कैमरे से नजर, डीजी ने कहा QRT गठन करने
मौके पर उपस्थित लोगों ने देखा कि उन व्यक्तियों के पास तंत्र-मंत्र से जुड़े सामान नींबू, अगरबत्ती, मिट्टी के बर्तन और अन्य कई सामग्री वहां पर थी। इस तरह के तांत्रिक क्रिया को करते देख ग्रामीणों का गुस्सा फुटा पहले तो ग्रामीणों ने चारों व्यक्तियों की जमकर पिटाई की। फिर बाद में उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तंत्र-मंत्र की सामग्री को भी जब्त कर लिया।
ग्रामीणों ने की कड़ी सजा की मांग
ग्रामीणों ने इन चारों आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह तंत्र-मंत्र व अंधविश्वास के लिए तांत्रिक क्रिया करना समाज के लिए हानिकारक है। इसलिए इन चारों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।