BILASPUR NEWS. बिजली का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। लेकिन उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल करते समय सोचते नहीं कि कितना बिल आएगा। जब बिजली का बिल आता है तो जमा करने से बचते हैं। इसी चक्कर में विद्युत विभाग में करोड़ों रुपये बकाया है। इसकी वसूली के लिए विभाग एक्टिव हो गया है और बकायादारों के कनेक्शन भी काटने लगा है।
ये भी पढ़ेंःपत्नी ने धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव तो पति ने उठाया खतरनाक कदम, जानें पूरा मामला
बता दें, जिले में बिजली विभाग का बकायादारों से कुल 78 लाख रुपये वसूल की है। विभाग ने इसके लिए वसूली अभियान चलाया है इसी के तहत बकायादारों से बकाया रकम की वसूली की है। अभी भी लाखों रुपये बकाया है और यह अभियान लगातार चलने वाला है। विभाग घर-घर पहुंचकर बकायादारों से बिजली बिल वसूल रही है।
372 बकायादारों के कनेक्शन काटे
विभाग लगातार बकायादारों से वसूली का कार्य कर रही है। इसी के तहत अभियान चलाते हुए घर-घर पहुंच रही है। जहां एक ओर 339 बकायादारों से 78 लाख की वसूली हुई है। वहीं 372 बकायादारों ने रकम जमा नहीं की। ऐसे में विभाग ने कठोर कदम उठाते हुए एक्शन लिया है और इन बकायादारों के बिजली कनेक्शन को काट दिया है।
ये भी पढ़ेंःहिस्ट्रीशीटर के फार्म हाउस पर प्रशासन का बुलडोजर वार, अवैध जमीन पर किया था कब्जा
लगातार की जा रही अपील
विभाग लगातार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए बिजली का बिल जमा करने कह रहा है। कई सुविधाएं भी उपभोक्ताओं को प्रदान की है। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन होने के बाद भी बहुत से उपभोक्ता बिजली का बिल नहीं भर रहे हैं। इससे विभाग को नुकसान हो रहा है। इसी वजह से विभाग को कठोर कदम उठाना पड़ रहा है।