BILASPUR NEWS. आत्महत्या की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते कुछ दिनों में शहर में कई ऐसे केस सामने आए है। जहां पर युवा आत्महत्या कर अपना जीवन खत्म कर लेते है। एक मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सामने आया है। तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला हॉस्टल में छात्रा ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा लिया है। इस घटना के समय छात्रा मोबाइल पर इशारों में बात कर रही थी और अचानक से वहां से छलांग लगा दी। इससे छात्रा की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ेंःHC ने खारिज की पदोन्नति के नियम को चुनौती देने वाली याचिका, जानें पूरा मामला
बता दें, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जहां पर आश्रयदत्त कर्मशाला छात्रावास की मूक-बधिर छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब केयर टेकर छत पर ही मौजूद थी। इस दौरान छात्रा इशारों में वीडियो कॉल पर बात करते-करते अचानक से कूद गई। छात्रा कोरबा जिले की रहने वाली थी।
ये भी पढ़ेंःअबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन…बीजापुर में 2 नक्सली ढेर, ये हथियार भी बरामद
दो महीने पहले ही हॉस्टल में एडमिशन लिया था। वह कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। घटना सुबह की है। बताया जा रहा है कि सुबह सभी छात्राएं चाय नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान पल्लवी हॉस्टल की छत पर मोबाइल में वीडियो कॉल पर बात करते हुए जा रही थी। केयर टेकर अलका कोरी ने छत पर उसे जाते देखा। उसके साथ एक अन्य छात्रा भी थी इस दौरान पल्लवी छत के किनारे गई और छलांग लगा दिया।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार भिडंत, युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम
उसे छलांग लगाते देख केयर टेकर और दूसरी छात्रा नीचे पहुंचे। छात्रा सिर के बल पड़ी थी। सिर और नाक से बहुत ज्यादा खून बह रहा था जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसे तुरंत सिम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर बच्ची को मृत बता दिया गया। इस घटना को लेकर युवती के परिजन ने गलत जानकारी देकर गुमराह करने का आरोप केयर टेकर व प्रबंधन पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।