BILASPUR NEWS. हत्या, चोरी व मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस लगातार इन पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन इसके बाद भी मामले बढ़ रहे हैं। सरकण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी एक संदिग्ध मामला सामने आया है। जहां पर प्राभारी प्राचार्य की उसी के घर पर लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगा रही है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने दी रेप पीड़िता को अबॉर्शन की अनुमति, DNA सुरक्षित रखने के निर्देश
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिल्हाटी का है। जहां पर चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मनोज कुमार चंद्राकर उम्र 40 वर्ष जो बलौदा के ग्राम डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर थे। 24 दिसंबर के बाद से उन्हें पडोसियों ने बाहर निकलते नहीं देखा था। गुरुवार की शाम बदबू आने पर कॉलोनीवासियों ने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ेंः27 दिसंबर को होने वाला मेयर और अध्यक्षों का आरक्षण स्थगित, अब 7 जनवरी को होगी प्रक्रिया
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि प्राचार्य का शव कमरे में पड़ा था। उसके पास खून से सना तवा भी पड़ा था। घर पर मृतक के अलावा कोई भी नहीं था। बताया जा रहा है कि घर के लोगों ने गांव की कुछ संपत्ति को बेचकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान बना लिया था। शीतकालीन की छुट्टी होने के कारण परिजन गांव गए हुए थे। अपनी पत्नी व बच्चों को ग्राम जवेे छोड़कर मृतक आया था।
घटना की जानकारी पत्नी व परिजनों को दिया गया। इस पर परिवार के लोग घर पहुंचे। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूछताछ में रुपये लेन-देन का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन-चार दिन से किसी से कोई बात नहीं की थी मौत कब हुई है इसका पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही इन सारी बातों का पता चल पाएगा।