संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. एलयूसीसी कम्पनी बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुख्य संचालक रवि तिवारी, उसके भाई राहुल तिवारी के साथ-साथ लगभग 20 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। रविवार को ललितपुर व महरौनी पुलिस ने स्वाट टीम ठग कम्पनी एलयूसीसी में रुपयों का निवेश कराने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को एलयूसीसी कम्पनी से मड़ावरा का ब्रांच मैनेजर बताया जा रहा है। इस आरोपी पर मड़ावरा में एलयूसीसी का एटीएम भी खोलने का अरोप है।
हजारों करोड़ की ठगी से जुड़े बुन्देलखण्ड के ललितपुर जिले के एलयूसीसी मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है। हाल ही में इस मामले के तार सिने अभिनेता श्रेयश तलपड़े से भी जुड़े पाए जाने पर अभिनेता पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में ललितपुर व महरौनी पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से अजमेरी कॉलनि मड़ावरा निवासी मुकेश कुमार जैन को एनएच 44 महरौनी कट अण्डर पास से हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें: सीरिया में तख्तापलट…देश से भागे राष्ट्रपति, इस परिवार का 50 साल का शासन खत्म, PM ने सत्ता सौंपने का दिया प्रस्ताव
पुलिस के अनुसार आरोपी का कहना है कि उसकी मुलाकात रवि तिवारी व आलोक जैन से ललितपुर में हुयी थी। रवि तिवारी व आलोक जैन ने उसे एलयूसीसी कम्पनी के बारे में बताते हुये लोगों का अधिक से अधिक धन निवेश कराने को कहा था। जिसके एवज में उसे मोटा कमीशन और वाहन देने का प्रलोभन दिया गया था। बताया कि रवि तिवारी व आलोक जैन ने उसे एलयूसीसी का मड़ावरा में ब्रांच मैनेजर बनाया था। उसने ब्रांच ऑफिस खोलकर लोगों को डूब क्षेत्र के मुआवजे में प्राप्त धनराशि कम्पनी में निवेश कराता था। उसने अपने ऑफिस में एलयूसीसी का एटीएम भी लगवाया था। बदले में उसे मिले मोटे कमीशन से उसने गाड़ी, मोटर साइकिल व जमीनें आदि खरीदी हैं।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हारी टीम इंडिया… बादशाहत भी गंवाई, अब टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा ने ये कहा
पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र मिश्रा, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, निरीक्षक जर्नादन यादव, निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, निरीक्षक निर्भयचंद्र व स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक अतुल तिवारी का योगदान रहा।