BHANUPRATAPUR NEWS. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार अंतागढ़ मार्ग पर एक तेज गति से आ रही कार ने सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस भयंकर हादसे में दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाइक पर सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, PM मोदी, सोनिया गांधी ने जताया दुख
हादसा इतना जबरदस्त था कि क्रेन को बुलाना पड़ गया। इस बडे़ हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है, ताकि यह पता चल सके कि हादसा कैसे हुआ और इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड यूजर्स की छोटी सी लापरवाही करा सकती है बड़ा नुकसान, सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा बदलाव
बताया जा रहा है कि कार ने 2 बाइक सवारों को रौंदा है। इस हादसे में बाइक सवार 3 युवक और 2 युवतियों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में कार ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। भानुप्रतापपुर थाने के अंतागढ़ मार्ग की घटना है। पुलिस ने कार चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शव की पहचान कर रही है। इस दुर्घटना के बाद से पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल, दी जाएगी 21 तोपों की सलामी