BHILAI NEWS. हरे कृष्णा मूवमेंट (Hare Krishna Movement) ने भिलाई के सेक्टर-6 में हरिनाम संकीर्तन कर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा का विरोध जताया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपति स्वामीनाथन (Atmastco) और राजेश अग्रवाल (नेहरू नगर), साथ ही प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार और गुरु रेखा रॉय, भक्तों और शुभचिंतकों ने भाग लिया और भगवान कृष्ण से प्रार्थना की। संगठन के साथ आम लोग भी शामिल हुए और पैदल मार्च निकाला कर बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध किया। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आवाज उठाई।
Hare Krishna Movement Bhilai-Raipur के अध्यक्ष और अक्षय पात्र भिलाई के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री व्योमपद दास ने कहा कि हमने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की परेशान करने वाली रिपोर्टें देखी हैं। हम इस स्थिति से गहराई से चिंतित हैं और बांग्लादेश सरकार से आग्रह करते हैं कि वे श्री चिन्मय कृष्ण प्रभु, इस्कॉन भक्तों और अन्य सभी पीड़ित अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। हम भारत सरकार से भी अनुरोध करते हैं कि वह हमारे पड़ोसी देशों के साथ मिलकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करें। हमने आज अपने मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया ताकि पीड़ितों के प्रति अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त कर सकें और उनके कल्याण के लिए प्रार्थना कर सकें। मैं हमारे कार्यक्रम में शामिल होकर श्री राधा कृष्णचंद्र से शांति बहाल करने का आशीर्वाद मांगने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में चलेंगी 240 ई बसें, इन जिलों में पहले शुरू होगी सेवा
इसलिए संक्रीर्तन का आयोजन
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। हाल ही में बांग्लादेश सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता और प्रमुख भक्त नेता श्री चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और सनातन धर्म के अनुयायी गंभीर खतरों का सामना कर रहे हैं। कट्टरपंथी भीड़ ने इन हमलों के दौरान कई लोगों की जान भी ली है। हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समूहों पर होने वाले ऐसे हमलों को अब रोका जाना चाहिए। शांतिप्रिय और कानून का पालन करने वाले समुदायों पर ये लक्षित हमले मानवता के सामूहिक विवेक को झकझोर रहे हैं। इन असुरक्षित लोगों की सुरक्षा की मांग के रूप में, इस्कॉन और Hare Krishna Movement ने पूरे विश्व में संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। यह वैश्विक संकीर्तन कार्यक्रम वैश्विक हिंदू समुदाय के दर्द और पीड़ा का शांतिपूर्ण प्रदर्शन है, जो बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ एकजुटता में खड़ा है। हमारा उद्देश्य बांग्लादेश या वहां के किसी भी धार्मिक समुदाय के खिलाफ नहीं है। हम केवल इस कार्यक्रम के माध्यम से बांग्लादेश के सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बीच सड़क धरने पर बैठे बीजापुर विधायक, रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े