BILASPUR NEWS. वर्ष 2024 का अंतिम महीना सिर्फ एक ही दिन बचा है। ऐसे में लोगों में उत्साह व उमंग है और नए साल का स्वागत करने की तैयारी भी कर रहे हैं। अक्सर ही नए साल का जश्न मनाने के दौरान रंग में भंग डालने वाले लोग भी होते हैं। जो पार्टी के दौरान अधिक नशा कर सीमा भूल कर माहौल को खराब करते हैं। ऐसे लोगों की इस बार खैर नहीं रहेगी क्योंकि पुलिस अधीक्षक ने इस दिन शहर भर में जवानों की ड्यूटी लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
बता दें, वर्ष 2024 के विदाई व वर्ष 2025 के आगमन की हर कोई खुशी मनाता है। ऐसे में अभी से ही लोगों में उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने भी लोगों को आने वाले साल के लिए बधाई दी है। साथ ही जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए शहर में नियमों का पालन करने के लिए कहा है। वहीं ऐसे जश्न व पार्टी के माहौल को खराब करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने के लिए खास तौर पर शहर भर में जवानों को तैनात करने निर्देश दिए है। ताकि शहर में नए साल के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक आयोजित की।
ये भी पढ़ेंःबर्थ डे पार्टी के नाम पर कमरे चल रहा था जुआ, पकड़ाए कांग्रेस व भाजपा नेता के करीबी
इस बैठक में सख्त निर्देश देते हुए नए साल के दिन के लिए खास ड्यूटी जवानों की लगाई जाएगी। वहीं जहां भी अशांति या भी लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनेगी वहां पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता सहित सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों को निर्देश दिया है कि शांति व्यवसथा बनाने में सहयोग करें। यदि शांति व्यवस्था में कोई बाधा बना तो कठोर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने निश्चत ही प्लानिंग की होगी। सभी लोग अपने स्तर पर नए साल का स्वागत भी करेंगे। लेकिन इसका असर शांति व्यवस्था पर नहीं पड़ना चाहिए।
ये भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर 2 साल तक किया दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
बैठक कर दी हिदायत
पुलिस अधीक्षक ने डीजे, होटल, लॉज, रिसार्ट के मालिकों की बैठक आयोजित की। सभी को नए साल के जश्न के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए हिदायत दी। साथ ही तेज आवाज में गाने बजाने व माहौल को खराब करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कहीं। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, तीन सवारी वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही है।