BILASPUR NEWS. शहर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान व दुकान बनाने के कई मामले सामने आए है। प्रशासन अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त है। ऐसे में लगातार प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर वार किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के बदमाश व हिस्ट्रीशिटर के तौर पर कुख्यात रंजन गर्ग के अवैध निर्माण पर ही बुलडोजर चलाया गया।
बता दें, मस्तूरी नेशनल हाईवे के ग्राम ढेका पंचायत की अरपा नदी किनारे स्थित करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हिस्ट्रीशिटर रंजन गर्ग ने किया हुआ था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व और पुलिस विभाग के अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ेंःदुकान में महिला को अकेली पाकर बिगड़ी नियत, गैंग रेप को दिया अंजाम, जानें पूरा मामला
इस अवैध निर्माण से कब्जा हटाने पहले ही रंजन गर्ग को नोटिस दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन के कहने पर एसडीएम पीयूष तिवारी के नेतृत्वम में टीम गठित कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए। इसी के तहत राजस्व और पुलिस अफसरों की टीम ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने बुलडोजर चलाया।
ये भी पढ़ेंःरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन दुर्ग-हटिया का किया गया विस्तार, जानें शेड्यूल
कई मामले है दर्ज
अतिक्रमण करने वाले कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग पर पहले ही कई अपराधिक मामले दर्ज है। दो माह पहले ही इसके द्वारा आरक्षक पर बंदूक तानने का मामला सामने आया था। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि यहां पर कब्जा करने के साथ ही वहां पर उसके गुंडे व गुर्गे रहकर लोगों को डराते धमकाते हैं। इस वजह से प्रशासन ने सख्त तौर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।