DURG NEWS. CCTV कितना उपयोगी हो सकता है, किस तरह वो आप को किसी बड़े नुकसान से बचा सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ नोएडा में रहने वाली अधिवक्ता के साथ जब उन्होंने नॉएडा में अपने आवास से भिलाई स्थित अपने घर का cctv फुटेज चेक किया तो देखा की उनके घर के पास कोई युवक चोरी के इरादे से टहल रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने दुर्ग एसपी की है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली अधिवक्ता अमृता कामेश्वर श्रीवास्तव ने 25 नवंबर सोमवार को दुर्ग एस.पी. जितेंद्र शुक्ला को लिखित शिकायत दी थी, कि भिलाई स्थित घर फ्लैट नंबर 41, 6वीं मंजिल, टॉवर डी -11, चौहान ग्रीन वैली, जुनवानी, स्मृति नगर में कल दोपहर 1 बजे के आसपास एक संदिग्ध लड़का चोरी के इरादे से रेकी कर रहा था। उन्होंने बताया कि भिलाई का उनका फ्लैट ज्यादातर समय बंद रहता है, क्योंकि वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। घर की सुरक्षा के उदेश्य से घर के बाहर गलियारे में cctv लगा रखा है। उसी की फुटेज में एक लड़का खिड़की के पास टहल रहा है और उसे खोलने की कोशिश कर रह है।
उन्होंने शिकायत में बताया कि घर के पास की इमारत शराबियों और नशेड़ियों के लिए अड्डा बन गई है। संदिग्ध लोग अक्सर वह घूमते देखे जा सकते है। CCTV फुटेज सकता है कि कैसे एक लडका बार बार गैलरी में टहल रह है और वो खिड़की को खोलने की कोशिश कर रहा है।
महिला अधिवक्ता ने बताया कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने शिकायत मिलने के बाद स्मृति नगर थाने को इस मामले की जाँच करने का आदेश दिया। पुलिस ने 27 नवंबर बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो खिड़की के पास रखी डांसिंग डॉल को चुराने की नियत से वहां टहल रहा था। जिसमे वो सफल नहीं हुआ।