संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. बिजली विभाग पर जिले में लाखों रुपये की वसूली करने का दबाव है। जिसको लेकर अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाकर बकायेदारों से वसूली की जा रही है। ऐसे ही वसूली करने पहुँची बिजली विभाग की टीम से मोहल्ला चौबयाना में हंगामा हो गया। बिजली विभाग की टीम से अभद्रता, मारपीट और धमकाने के साथ सरकारी कागज फाड़े जाने के आरोप लगाए गए हैं। घटना में वार्ड पार्षद के भी शामिल होने आरोप हैं। वहीं दूसरे पक्ष से भी विभागीय टीम पर अभद्रता और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। दोनों पक्ष द्वारा कोतवाली पुलिस में शिकायती पत्र दिए गए हैं। पुलिस मामले की जाँच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
वसूली पर निकली बिजली विभाग की टीम का मोहल्ला चौबयाना में विरोध हो गया। यहाँ स्थित चौबयाना नम्बर एक स्कूल के बिजली उपभोक्ताओं ने टीम के साथ अभद्रता कर दी। यहाँ तक कि मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। टीम के पास मौजूद वकायादारों की लिस्ट भी फाडक़र फेकी गई। टीम में शामिल अवर अभियंताए टीजी 2 व संविदा कर्मियों ने वार्ड पार्षद व उनके सहयोगी साथियों पर नामजद करते हुये सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद विद्युत कर्मियों ने कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा।
ये भी पढ़ें: Breaking: रायपुर के बाद अब CM के गृहजिले में चली गोली, हमलावरों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
शिकायती पत्र में बताया गया कि वह सभी एक टीम के रूप में आलाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वार्ड संख्या 25 मोहल्ला चौबयाना नम्बर एक स्कूल के पीछे कुआ के पास बकाया धनराशि वाले व लॉग अनपेड उपभोक्ताओं के बिजली काटने पहुंचे थे। तभी मीटर रीडर राजेश कुमार के बताये अनुसार जांच करने लगे। इसी बीच महिला उपभोक्ता के पति व मोहल्लेवासी पार्षद के साथ आये और उग्र हो गये।
आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा अभद्रता की गई मारपीट करने लगे। सरकारी प्रपत्र, संयोजन विच्छेदन रजिस्टर को फाडक़र फेंक दिया। सभी विद्युत कर्मियों के हाथ पैर तोडऩे और जान से मारने की धमकी दी गयी। किसी प्रकार पूरी टीम जान बचाकर जैसेतैसे भाग सकी। यह भी आरोप है कि घटना के दौरान टीम द्वारा बनाई जा रही वीडियो को मोबाइल छीन कर डिलीट कर दिया गया। फिलहाल टीम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
विपक्षी महिला उपभोक्ता ने भी दिया शिकायती पत्र
विद्युत टीम के कर्मियों से मारपीट के मामले में मोहल्ला चौबयाना की महिला उपभोक्ता ने भी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि जांच के लिए आयी विभाग की टीम द्वारा जबरन घर के अंदर घुस आये और बिल बाकी होने का हवाला देते हुये विद्युत संयोजन काटने की बात कही।
आरोप है कि उक्त लोगों ने अश्लील बातें करते हुये कहा कि तुम्हारा मीटर कटने से रुक सकता है, यदि वह चाहे तो। जब उसने इस हरकत का विरोध किया तो आग बबूला हो गए और 5 हजार रुपये की मांग की। जिस पर 3 हजार रुपये जबरन ले लिये और 2 हजार रुपये और देने की बात को लेकर विवाद हो गया।
आरोप है कि संविदा कर्मियों ने दीपावली की मिठाई के नाम पर 5-5 हजार रुपये की मांग पूरे मोहल्लेवासियों से की। महिला ने कहा कि पूरे मोहल्ले के लोगों को प्रताडि़त करते हुये अवैध धन वसूली का विरोध करने पर विद्युत कर्मियों द्वारा मामले में फंसाने की धमकी दी गयी।