BILASPUR NEWS. प्रदेश के हाईकोर्ट को जल्द ही हाई सिक्युरिटी जोन में बदला जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रार जनरल ने निर्देश जारी कर दिया है। इसमें साफ तौर पर बताया गया है कि हाईकोर्ट की सुरक्षा को खास ध्यान रखते हुए सिक्युरिटी को अपडेट करना है। इस दिशा-निर्देश का पालन हाईकोर्ट के अधिकारी, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, अधिवक्ताओं सभी को करना होगा।
बता दें, हाईकोर्ट की सुरक्षा को खास ध्यान रखते हुए पहले से ही खास ध्यान दिया जा रहा था लेकिन अब हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार बीपी वर्मा ने दिशा निर्देश जारी किया है। हाई सिक्युरिटी सिस्टम हाईकोर्ट में बनाया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिकारी, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, अधिवक्ताओं, सहायकों एवं परिसर में कार्यरत अन्य शासकीय विभागों के कर्मियों के लिए क्यूआर कोड व बार कोट युक्त फोटो पहचान पत्र की व्यवस्था करने का प्रस्ताव है।
इसके अलावा पहचान पत्र बनवाकर, पूरा डाटा सॉफ्ट कॉपी तथा वाहन का एंट्री पास जारी करने के लिए संबंधित व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट आने-जाने के लिए उपयोग किए जा रहे वाहन का निर्धारित कागज भी यानी की आरसी के प्रति सहित एडिशनल रजिस्ट्रार के कार्यालय में 15 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करने सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
बिना पहचान पत्र के नहीं होगी एंट्री
हाईकोर्ट में किसी मामले या मुकदमे के सिलसिले में जवाब दावा बनवाने के लिए महाधिवक्ता कार्यालय आने वाले सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को भी क्यूआर कोड व बार कोड युक्त पहचान पत्र बनवाना होगा। इस नए व्यवस्था के नियम के तहत ही लोगों को हाईकोर्ट में एंट्री मिलेगी।
ये भी पढ़ेंःश्रद्धा महिला मंडल का आनंद मेला, देखने को मिली मिनी इंडिया की झलक
ई पास की सुविधा है पहले से ही
हाईकोर्ट परिसर में पहले ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ई गेट पास की व्यवस्था है। इसके माध्यम से घर बैठे ही ई गेटपास बनवाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी शुल्क भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी जाती है।