JAGDALPUR NEWS. बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर जगदलपुर में सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है। बस्तर के चित्रकोट में सोमवार 18 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित होने जा रही है। कांग्रेस ने साय सरकार के कार्यकाल में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक को प्री न्यू ईयर पार्टी बताया है।
बस्तर में प्राधिकरण की बैठक को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने साय सरकार के कार्यकाल में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक को प्री न्यू ईयर पार्टी बताया है। कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान ने आरोप लगाया है कि संभाग मुख्यालय जगदलपुर के स्थान पर चित्रकोट पर्यटन केंद्र में बैठक करने की कोई औचित्य नहीं है। बावजूद राज्य सरकार पर्यटन केंद्र में पहली बैठक आयोजित कर रही है।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार कार में सवार विदेशी नागरिकों ने तोड़ा पुलिस के नाकेबंदी को, चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने प्राधिकरण की बैठक को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कांग्रेस के 5 साल के शासन में प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था। केदार कश्यप के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है, कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान ने कहा भाजपा सत्ता में है और अगर कांग्रेस कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो उसे भाजपा साबित करे ।
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी इसे प्री न्यू ईयर पार्टी को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है और कहा कि जिला मुख्यालय की जगह पर्यटन स्थल में बैठक कराने का क्या मतलब है। साफ है कि यह प्री न्यू ईयर पार्टी ही है। वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में तो बैठक तक आयोजित नहीं करती थी, विकास की बात सुनकर कांग्रेस के पेट में पीड़ा होने लगती है।
ये भी पढ़ेंःपटवारी का फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार किया कब्जा प्रमाण पत्र, नामांतरण में सामने आयी सच्चाई