INSTAGRAM NEW FEATURE UPDATE NEWS. इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए इस बार लोकेशन शेयर का फीचर दिया है। अब व्हाट्सएप की तरह इंस्टाग्राम पर भी यूजर अपना लाइव लोकेशन भेज सकेंगे। इससे यूजर्स को काफी मजा भी आने वाला है। वैसे तो इंस्टाग्राम में कंपनी ने कई सारे फीचर दिए है लेकिन ये लोकेशन शेयर करने का फीचर नहीं होने से यूजर्स को अन्य एप का सहारा लेना पड़ता था। इस नए फीचर के आने ये यह झंझट भी खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp यूजर्स को मिला नया feature, बदल गया स्टेट्स visibility
बता दें, लोकेशन शेयर का फीचर मेटा ने पहले व्हाट्सएप में ही दिया था लेकिन अब इंस्टाग्राम में भी यह फीचर यूजर्स के लिए दिया जा रहा है। इसमें यूजर अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकेगा। लेकिन इसमें यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि यह लाइव लोकेशन शेयर फीचर सिर्फ एक घंटे के लिए ही एक्टिव रहेगी। इसके अलावा यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टिकर का पैक भी देने वाली है। इसमें 17 तरह के खास स्टिकर होंगे। जिसे चैटिंग के दौरान यूज किया जा सकता है।
मिलेगा निकनेम फीचर भी
कंपनी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक और फीचर भी साथ में देने वाली है। यह फीचर होगा निकनेम से जुड़ा हुआ। इसमें यूजर किसी भी इंडिविजुअल चैट के लिए कोई भी नेम रख सकेंगे। यह फीचर ग्रुप के लिए काम करेगा। इसके माध्यम से कस्टमाइज करके नाम बदलने के फीचर को अपने दोस्तों के साथ चैटिंग के दौरान यूज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंःअब Google को टक्कर देगा ये एप, ब्राउजर लॉन्च करने की तैयारी में OpenAI
इस फीचर को यूज करना भी आसान है किसी तरह का कोई झंझट भी नहीं होगा। इसके लिए यूजर को प्रोफाइल में जाकर निकनेम वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा। फिर अपने दोस्तों को अपने पसंद का कोई भी नाम दे सकेंगे।