BILASPUR NEWS. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में ऑक्सीजोन में नगर निगम कचरा डंपिग कर रही है। इस बात की जानकारी मीडिया से पाकर हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई शुरू कर दी है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए नगर निगम बिलासपुर कमिश्नर को नोटिस जारी कर शपथ पत्र में शहर की सफाई व्यवस्था की जानकारी देने कहा है साथ ही उन्होंने फोटो के साथ सफाई के लिए क्या किया जा रहा है इसकी जानकारी मांगी है।
बता दें, नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत व्यापार विहार के ढाई एकड़ जमीन पर 2 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजोन बनाया है। इसके साथ ही यहां पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 500 से अधिक पौधे भी लगाए गए थे। अब अधिकतर पौधे सूख गए है और वहां पर कचरा डंप किया जा रहा है। करोड़ों खर्च कर इस जगह पर कचरा डंप होने की खबर मीडिया में आने के बाद हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है और इस पर जनहित याचिका तरह सुनवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंःरायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर गैंगवार, दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, दो अब भी फरार
सुनवाई के दौरान नगर निगम की तरहफ से अधिवक्त आरएस मरहास ने बताया कि ठेका कंपनी को संबंधित स्थान पर कचरा डालने पर नोटिस जारी किया गया है। जहां पर भी कचरा पाया गया था वहां को साफ भी कर दिया गया है। अधिवक्ता ने कई तस्वीरें भी दिखाई। इस पर हाईकोर्ट ने नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर शहर की सफाई व्यवस्था के लिए क्या किया जा रहा है इसकी जानकारी मांगी है। साथ ही फोटो भी मांगे है।
ऑक्सीजोन हो रहा बर्बाद
व्यापार विहार में 2 करोड़ की लागत से ऑक्सीजोन बनाया गया है ताकि यहां पर लोगों को टहलते समय सुबह व शाम के समय ताजी हवा मिले। लेकिन कचरा डालने से यहां का वातावरण व हवा दूषित हो रही है। ऐसे में ऑक्सीजोन बर्बाद हो रहा है यहां पर लोग अब कम आते हैं ऐसे में इस जगह की साफ-सफाई महत्वपूर्ण है। बदबू के कारण यहां आने से लोग बच रहे हैं ऐसे में हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया है।