BILASPUR NEWS. सरकंडा थाना क्षेत्र में बीते दिनों गश्त ड्यूटी के दौरान दो आरक्षकों का नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा और उसके भाई विनय मिश्रा से विवाद हो गया था। पुलिस ने मामले में आरक्षकों की शिकायत पर दुर्व्यवहार, हंगामा और शासकीय कार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए नायब तहसीलदार के भाई पर FIR दर्ज कर लिया था। संघ ने कलेक्टर, SP, IG समेत उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। उसके बाद आज सरकंडा थाना इंचार्ज तोप सिंह नवरंग लाइन अटैच कर दिया गया ।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने पैरोल से नहीं लौटने वाले कैदियों की मांगी जानकारी, जानें पूरा मामला
बता दें कि 19 नवंबर की रात को करीब 12 से 1 के बीच में तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा अपने भाई के साथ अपने घर जा रहे थे। उनका आरोप है कि, पुलिस ने उनसे और उनके परिवार से दुर्व्यवहार किया। स्टेशन से परिजनों को लेकर वे देर रात घर जा रहे थे। उसी बीच आरक्षकों ने रोकते हुए उनसे दुर्व्यवहार किया। अपना परिचय देने के बाद भी पुलिस वाले उन्हें जबरिया थाने ले गए और डाक्टरी मुलाहिजा करने का दबाव बनाया। बाद में पुलिस ने जबरिया कार्रवाई करते हुए उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
इस मामले में सूरजपुर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा था। सूरजपुर जिले के सभी तहसीलदार देर शाम कलेक्टर से मिले और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, समेत गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराने दोषी थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थे।