RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। राज्य सरकार लगातार भर्तियां निकाल रही है। इसी क्रम में महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन पदों पर अभ्यर्थी 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र, शैक्षणिक योग्यता और इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट cgwcd.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। बाल संरक्षण समिति के सभी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 35 के बीच होना अनिवार्य है।
जारी विज्ञापन के अनुसार धमतरी, बिलासपुर, बस्तर, कांकेर, सुकमा, महासमुंद, बालोद समेत प्रदेश के कई जिलों में 60 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इनमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधिक सह परीवीक्षा, सामजिक कार्यकर्ता, लेखापाल, सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, आउटरीच वर्कर जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को महिला बाल विकास विभाग के संबंधित जिला कार्यालय में स्पीड या डाक के माध्यम से आवेदन भरकर भेजना होगा। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही इन पदों पर आवेदन के पात्र होंगे। प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी होगी। उसके आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के लिए चयन सूची जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में इन फिल्मों का सीक्वल मचाएगा धूम…वॉर2, रेड2 अगले साल होंगी रिलीज, दृश्यम 3 पर सस्पेंस
डीकेएस में असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर और जूनियर रेसीडेंट डॉक्टरों के लिए इंटरव्यू 13 से
दूसरी ओर, डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेन्टर में सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसीडेंट और जूनियर रेसीडेंट के रिक्त पदों संविदा भर्ती होगी। इसके लिए डीकेएस की ओर से वैकेंसी निकाली गई है। भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। अधीक्षक कार्यालय में इंटरव्यू 13 नवंबर को आयोजित किया गया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। कुल 16 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सहायक प्राध्यापक के 2, सीनियर रेसीडेंट के 9 और जूनियर रेसीडेंट के 5 पद शामिल हैं। गेस्ट्रो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, क्रिटिकल केयर, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी विभाग में इन पदों पर भर्ती होगी। भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीकेएस की आधिकारिक वेबसाइट dkspgi.in का अवलोकन कर सकते हैं।