JASHPUR NEWS. जशपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में शासन के नियमों की अनदेखी कर अपात्र लोगों को फर्जी दस्तावेज से भर्ती करने के कई मामले सामने आए हैं। फर्जी दस्तावेज से शासकीय नौकरी देने की इन शिकायतों को सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि बेरोजगार महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाए।
पत्थलगांव तहसील में इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिका की भर्ती हो रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों को स्थानीय होने की अनिवार्यता की गई है। लेकिन ग्राम पंचायत में सरपंच अपने चहेते अभ्यर्थी के लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा दे रहे हैं। पत्थलगांव में ग्राम पंचायत जोराडोल सहित अनेक आंगनबाड़ी केंद्र में ऐसे ही मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: CM साय ने कहा-प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही सरकार, भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले के सामने आने के बाद पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे मामलों की सूक्ष्म जांच कर दोषी सरपंच के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताई रायपुर दक्षिण में जीत की वजह, बोले-निकाय चुनाव में भी मिलेगा इस जीत का लाभ
ये भी पढ़ें: अब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के वाहन को मारी टक्कर, बाल बाल बची महिला एवं बाल विकास मंत्री
वहीं इसी मामले में SDM पत्थलगांव आकांक्षा त्रिपाठी ने कहा है कि आंगनबाड़ी में नियुक्ति चयन समिति के द्वारा एक पूरी प्रक्रिया के तहत होती है। ग्राम पंचायत को निवास जारी करने का अधिकार दिया गया है, अगर इस पर शिकायत आती है तो फिर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास ही मान्य होगा। इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और जो भी निर्देश मिलेंगे उस पर कार्रवाही होगी।