BILASPUR NEWS. जीआरपी थाना बिलासपुर के 4 आरक्षक बर्खास्त कर दिए गए हैं। पिछले दिनों गांजा तस्करी के आरोप में ये चारों रेलवे पुलिस के आरक्षक गिरफ्तार हुए थे। बर्खास्त आरक्षकों में सौरभ नागवंशी, आरक्षक मन्नू प्रजापति, आरक्षक संतोष राठौर और आरक्षक लक्ष्मण गाईन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। रेलवे SP ने इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।
बता दें कि जीआरपी थाना बिलासपुर द्वारा गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के नागपुर छोर शौचालय के पास से दो व्यक्तियों, योगेश सौंधिया और रोहित द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया था, उनके कब्जे से कुल 20 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ था कि जीआरपी थाना बिलासपुर के चार पुलिसकर्मी – आरक्षक सौरभ नागवंशी, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर, और लक्ष्मण गाईन – इस तस्करी में लिप्त थे। जांच में सामने आया कि इन पुलिसकर्मियों ने जप्तशुदा गांजा को आरोपियों के माध्यम से बेचकर पैसे का लेन-देन किया।
कानून का उल्लंघन करने और अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में चारों आरक्षकों को 29 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। उप पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन चारों पुलिसकर्मियों को 19 नवंबर 2024 को जनहित में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।