BANGLADESH NEWS. बांग्लादेश में हिंसा व सत्ता परिवर्तन के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। अब बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनूस ने शेख हसीना की मांग भारत से करने का बयान जारी किया है। यह बयान रविवार को जारी हुआ। जिसमें मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि उनका प्रशासन भारत से शेख हसीना को वापस भेजने की मांग करेगा।
बता दें, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के चलते पूर्व प्रधानमंत्री को देश छोड़ना पड़ा था। इस बात को तीन माह हो चुके है। वहीं बांग्लादेश के नए सत्ता प्रमुख के कार्यकाल को भी 100 दिन पूरे हो चुके है। अब बांग्लादेश में हालात बदल गए है। नए सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि सरकार शेख हसीना सहित उन लोगों पर मुकदमा चलाएगी जो छात्र नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान हुए सैकड़ों मौतों के जिम्मेदार है।
ये भी पढ़ेंःअमेरिका ने लौटाईं भारत की 1400 से अधिक बेशकीमती मूर्तियां, 80 करोड़ से ज्यादा है कीमत
मोहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त को संभाला था कार्यकाल
बांग्लादेश में हुए हिंसा के बाद जब वहां पर हालात खराब हुए तो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वहां से जाना पड़ा। हालात इस कदर खराब थे कि वहां पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें बहुत से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। शेख हसीना के बाद मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के प्रमुख के तौर पर पद को ग्रहण किया और अभी तक देश को संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंःझांसी हादसा साजिश नहीं… CM योगी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट, इस वजह से अस्पताल में लगी थी आग
भारत से मांग करने की कहीं बात
मोहम्मद यूनुस ने अपने संबोधन में राष्ट्र के लोगों को यह आश्वासन दिया कि शेख हसीना के सत्ता के दौरान हिंसा में गायब किए गए लोगों सहित मानवाधिकारों के सभी अन्य उल्लंघनों के मामलों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम भारत से तानाशाह शेख हसीना को स्वदेश भेजने की मंाग करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस मामले में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के करीम खान से चर्चा करने की भी बात बतायी।