BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में लगातार हो हत्याओं से सनसनी मच गई है। सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम इदरीपाठ में टोनही के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। इधर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गमहारडीह के पहाड़ टोली में डंडे से मारकर अपने ही भाई की हत्या कर दी। दोनों की मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम इदरीपाठ में बुजुर्ग महिला अपने घर में अपनी नातिन के साथ सो रही थी। घर में कोई दरवाजा नहीं था और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बीती रात को हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी बजरू नगेसिया को शक था कि मृतिका डायन टोनही है और इससे उसकी पत्नी लगातार बीमार रहती थी। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था और लगभग 1 माह में ही उसकी पत्नी का दूध सूख गया था। आरोपी को लगा कि यह सब उसी महिला के कारण हो रहा है। इसी से रंजिस रखते हुए आरोपी ने बीती रात महिला के घर में घुसा और उसी के घर से टांगी निकालकर पहले उसकी हत्या की फिर खून से सने टांगी को धोकर वापस उसके घर में रख दिया। सुबह पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इस पद के लिए 16 नवंबर से होगा फिजिकल टेस्ट, 4 नवंबर को जारी होंगे Admit Card
बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट पीटकर मारा
इधर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गमहारडीह के पहाड़ टोली में डंडे से मारकर अपने ही भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले तो दोनो भाइयों ने बैठकर हड़िया शराब का सेवन किया फिर जैसे ही मृतक अपने घर जाने लगा वह आरोपी के ऊपर गिर गया और यही बात हत्या की वजह बन गई।
ये भी पढ़ें: गाय को राज्य माता का दर्जा दे छत्तीसगढ़ सरकार, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- देर न करें मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ेंः अधेड़ के शव मिलने से फेली सनसनी, शरीर पर चोटों के निशान, हत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि मृतक हिरासाय अपने भाई मनोज कोरवा के घर में बैठकर हड़िया शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद वह उठकर घर जाने लगा और अचानक उसके ऊपर गिर गया। इसी बात पर आरोपी मनोज ने गुस्से में आकर डंडे से उसके सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे मौके पर ही हिरासाय कि मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था जिसे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।